सिवनी।। आज दिनांक 23 मई 2025 को मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री विशाल सिंह मस्कोले के निर्देश पर नगर पालिका स्वास्थ्य विभाग अमले के द्वारा नगर के दलसागर क्षेत्र भगतसिंह वार्ड में शराब की दुकान एवं अन्य क्षेत्रों में निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान दुकानदारों द्वारा गंदगी फैलाने सफाई का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कुल 2800 रूपये की चालानी कार्यवाही की गई। निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि दुकानदार द्वारा दुकानों के सामने पालीथिन व अन्य सामग्री फेंकी गई है। जिस पर स्वास्थ्य विभाग के अमले स्वच्छता निरीक्षक श्री राज पवमें, स्वच्छता पर्यवेक्षक श्री सुशांत पांडेय, श्री अभय बघेल, संबंधित वार्ड प्रभारी निखलेश करोसिया, तुलसी करोसिया, पन्ना बघेले चालानी कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहे। एवं उक्त टीम द्वारा दुकानदारों को गंदगी न फैलाने की समझाईश दी।