1 2 3 4

फोटोग्राफ संग्रह देखने के लिए क्लिक करें !

मुख्य नगर अधिकारी की कलम से - हम अपने क्षेत्र में निरंतर प्रयास रत रहतें है की हम कैसे अपने नागरिकों को अच्छी से अच्छी सुविधा उपलब्ध करा सकें । और सरकारी कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पुर्णतः निष्पक्षता एवं इमानदारी से करें । एवं कैसे प्रक्रिया में पारदर्शिता लायी जाये ! इसका कुछ हद तक निवारण हम तकनीकी रूप से भी कर सकतें है ! इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हमने नगर पालिका परिषद में कुछ ऐसी सुविधाओं की शुरुवात की है जिस से हमारे नागरिकों को कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े ! नगर पालिका परिषद् को पूर्णतः स्वचालन (ऑटोमेशन) से चलने के लिए हमारे द्वारा पहला कदम उठाया गया है ! इसी प्रक्रिया के तहत एक सर्वर एप्लीकेशन का निर्माण कराया जा रहा है ! नगर पालिका परिषद् द्वारा ये सॉफ्टवेर का निर्माण कराना सराहनीय है । एवं भविष्य की ओर पहला कदम है । मुझे बताई गयी जानकारियों से मुझे ये ज्ञात हुआ की इसके निर्माण से हम सभी नगर वासियों को अनेक सुविधाएँ घर बैठे उपलब्ध हो पाएंगी.....

संपत्ति कर की जानकारी

सामुदायिक भवन एवं आपके अधिकार

“अब आप घर बैठे अपने किस भी मंगल कार्य अथवा किसी अन्य कार्य के लिए सामुदायिक भवन या इस से जुडी सुविधाओं की जानकारी पा सकते हैं । इसके अतरिक्त भवन लेने के लिए अन्य औपचारिकताएँ, समयावधि, किराया व आवेदन पत्र का प्रारूप इस साईट के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं । ”

नगर परिषद् में निर्माण कार्य (नियम व शर्तें )

कर,उपकर एवं किराये की जानकारियाँ !

  1. नगरीय विकास उपकर एवं शिक्षा उपकर !
  2. संपत्ति एवं जल कर !
  3. दूकान किराया !

भविष्य में उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाएँ ।

नगर परिषद् एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ये निर्णय लिया की हम अपने नागरिकों को भविष्य में विशेष तकनीकी सुविधाएँ प्रदान करवाएं । जैसी देश के कुछ महानगरों में उपलब्ध हैं । इसी प्रयास में हमने नगर निगम की बुनियादी वेब साईट पोर्टल तैयार करवाया है । जिस से हमरे क्षेत्र के अधिक से अधिक नागरिकों को सम्पुर्ण सुविधाएँ जानकारियां एवं नयी योजनाओ की जानकारी घर बैठे दे पायें । इसके पश्च्यात आप सभी नागरिक घर बैठे ही

मध्यप्रदेश शासन द्वारा ऐप डाउनलोड करें एवं ऑनलाइन माध्यम से भुकतान करें |

 •