मुख्य नगर अधिकारी की कलम से - हम अपने क्षेत्र में निरंतर प्रयास रत रहतें है की हम कैसे अपने नागरिकों को अच्छी से अच्छी सुविधा उपलब्ध करा सकें । और सरकारी कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पुर्णतः निष्पक्षता एवं इमानदारी से करें । एवं कैसे प्रक्रिया में पारदर्शिता लायी जाये ! इसका कुछ हद तक निवारण हम तकनीकी रूप से भी कर सकतें है ! इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हमने नगर पालिका परिषद में कुछ ऐसी सुविधाओं की शुरुवात की है जिस से हमारे नागरिकों को कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े ! नगर पालिका परिषद् को पूर्णतः स्वचालन (ऑटोमेशन) से चलने के लिए हमारे द्वारा पहला कदम उठाया गया है ! इसी प्रक्रिया के तहत एक सर्वर एप्लीकेशन का निर्माण कराया जा रहा है ! नगर पालिका परिषद् द्वारा ये सॉफ्टवेर का निर्माण कराना सराहनीय है । एवं भविष्य की ओर पहला कदम है । मुझे बताई गयी जानकारियों से मुझे ये ज्ञात हुआ की इसके निर्माण से हम सभी नगर वासियों को अनेक सुविधाएँ घर बैठे उपलब्ध हो पाएंगी.....
«« सम्पूर्ण जानकारी »»