Logo
नगर पालिका परिषद, सिवनी ( म. प्र.)
नगरीय विकास एवं आवास विभाग मध्य प्रदेश शासन
MP Govt

समाचार विवरण

IEC team द्वारा सिंगल यूस प्लास्टिक भगाओ, कपड़ा थैला अपनाओ का संदेश दिया गया l

15 Jun 2025 08:29 AM द्वारा cmoseoni
दिनांक 13.06.2025 स्ट्रीट वेंडर्स न. पा. सिवनी नगर को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त कराने के उद्देश्य से रात्रि कालीन कचरा संग्रहण के दौरान व्यावसायिक क्षेत्रों में IEC team द्वारा सिंगल यूस प्लास्टिक भगाओ, कपड़ा थैला अपनाओ का संदेश दिया गया l साथ ही नगर पालिका के स्वच्छता पर्यवेक्षकों द्वारा प्लास्टिक का भंडारण करने या उपयोग करते पाए जाने पर प्रतिष्ठानों पर प्रतिदिन जुर्माना की कार्यवाही जारी है ... मुख्य नगर पालिका अधिकारी का नागरिकों से आग्रह है कि नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने में अपना योगदान प्रदान करें l
Uploaded Image
मुख्य मेनू